सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अलका लांबा को गाली देना संघ - भाजपा को महँगा पड़ गया ।

नमस्कार , कल ट्विटर पर भाजपा आईटी सेल और संघ के लोगों ने जिस तरह से कांग्रेस की नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा जी को टारगेट किया और उन्हें गलत शब्द कहें वो संघ - भाजपा के महिलाओं के प्रति घटिया मानसिकता को दिखाता है।पूर्व काल में जैसे महिलाओं को घरों में बंधकर रहना पड़ता और सती प्रथा जैसी कुप्रथा चलता था संघ - भाजपा की सोंच भी महिलाओं के प्रति कुछ उसी प्रकार है। संघ - भाजपा यही चाहता है की महिलाओं की वही पूर्व दशा हो जिसमें उनपर कई पाबंदियां थी और महिलाओं पुरुषों के सामने मुँह उठाकर ना बोलें और समाज पितृसत्तात्मक हो। pic source twitter  अलका लांबा के राजनीतिक जीवन को जब आप देखेंगे तो एक साधारण छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाली अलका लांबा आज देश के बड़े और सुर्खियों में रहने वाले नेताओं में शुमार है और इसके पीछे का कारण है की हर सुख - दुःख में देश के जनता के साथ खड़ा रहना और उनके लिये आवाज उठाना।अलका लांबा जिस बेबाकी से बोलती है शायद वही संघ - भाजपा को खटक गया और फिर उन्होंने अपने घटिया मानसिकता का प्रदर्शन ट्विटर पर अलका लांबा को गाली देकर किया।लेकिन संघ - भाजपा का यह दांव उल्

इस कोरोना के विपदा में मिसाल कायम कर रहें है पंजाब के कांग्रेस सीएम केप्टन अमरिंदर ।

कांग्रेस उस पार्टी का नाम है जिसने हर बुरे वक्त में इस देश को बचाने और फिर से खड़ा करने में अपना सौ प्रतिशत योगदान दिया है।कांग्रेस की विचारधारा ही जनसेवा और मानव कल्याण से जुड़ा है।अभी विश्व सहित देश में कोरोना महामारी ने सभी लोगों को परेशानियों में डाल दिया है। इस विपदा सभी अपने - अपने हिसाब से लड़ रहें है लेकिन इस लड़ाई में कुछ ऐसे भी नाम है जिन्हें इतिहास याद रखेगा। कहीं ना कहीं मैं समझता हूँ की यह विपदा राष्ट्रीय सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेताओं की भी परीक्षा की घड़ी भी है।भविष्य अभी के नेताओं को उनके कार्यो के आधार पर तय करेगा की कौन बेहतर नेतृत्व करने लायक है जिसने इस विपदा में अपने नीति और दूरदर्शिता से अपने लोगों को बचाने का प्रयत्न किया है।  पंजाब में जहाँ अबतक 46 कोरोना के केस पॉजिटिव पाएँ गएँ है वहाँ केप्टन अमरिंदर के नेतृत्व में लोगों के लिये और कोरोना से बचाव के लिये कुछ बेहतर कदम उठा रहें है जो की काबिलेतारीफ है और यही कारण है की मैं सब से इसे साझा कर रहा हूँ।कहीं ना कहीं ये कांग्रेस की विचारधारा और राजनैतिक अनुभव ही है जिस कारण कैप्टन साहब वहाँ अच्छा कर रहें है।वैसे त

सरकार के दस बड़ी गलतियों के कारण आज भारत में कोरोना एक संकट बनकर उभर रहा है। पढ़िए वो दस बड़ी गलती

               हिमांशु शेखर झा (बीए हिस्ट्री ऑनर्स ) थोरा समय लगेगा लेकिन पुरा पढ़ें और अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें। कोरोना के भारत आगमन में भारत सरकार की दस बड़ी गलतियां।मैं बार - बार आप सब से यही निवेदन करता हूँ की जिम्मेदार नागरिक बनिए सता और किसी व्यक्ती का भक्त नहीं।भक्त सिर्फ भगवान का बनिए वर्तमान समय में इन्सान का भक्त ना ही बनें तो बेहतर है...खैर इस पोस्ट को पुरा पढ़िए।  आज कोरोना देश में जिस तरह से बढ़ रहा है उससे हम सब भयभीत है और आज इसी वायरस के भारत आगमन में यहाँ के गवर्नमेंट और पीएम से जो दस बड़ी गलती कहें या लापरवाही कहें हुई है उसे आप सब से साझा कर रहा हूँ।ये मेरे अपने विचार है आपका सहमति भी हो सकता है और असहमति भी दोनों का स्वागत है बस मर्यादित और तार्किक टिप्पणी करें।  पहली गलती  कोरोना के बारे में पुरे दुनिया को पहली बार दिसंबर में पता चला जब यह चीन में काफी तेजी से फैला और वहाँ स्थिति बहुत ही चिन्ताजनक हो गया।ऐसे में उस वक्त जापान , सिंगापुर जैसे देशों ने खुद के देश को सुरक्षित करने के लिये प्रयास करने शुरू कर दिये।लेकिन भारत की सरकार बेफिक्र रही और हिंद